
महोबा जिले में पहरा पहाड़ में ब्लास्टिंग के लिए छेद करते समय 200 फीट की ऊंचाई से भारी मात्रा में गिरे मलबे से ऐसा धमाका हुआ, मानो कोई विस्फोट हो गया हो। घटना के समय 14 श्रमिक काम कर रहे थे। जो एक-दूसरे को भागो-भागो की आवाज लगाते रहे।
प्रत्यक्षदर्शी श्रमिकों ने बताया कि पहाड़ में छेद करते समय ऊपरी हिस्से में अचानक दरार आई और मलबा भरभराकर गिर गया। कुछ समय उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। वह घटनास्थल से भागे। यदि पांच सेकंड देर हो जाती, तो वह भी मलबे में दब जाते। चार लोगों के बेहद करीब होने के चलते वह नहीं भाग सके और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई।
More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी