
लखनऊ 15 अगस्त 2025
लखनऊ के सरोजनीनगर, गोमतीनगर और तालकटोरा इलाकों में डिप्रेशन के चलते तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतकों में एक प्रेम प्रसंग के कारण, दूसरा बेरोजगारी से और तीसरी की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्रेम प्रसंग में डिप्रेशन: विकास गौतम
सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा निवासी 21 वर्षीय वेल्डिंग कारीगर विकास गौतम ने गुरुवार रात फांसी लगा ली। विकास के भाई सूरज ने बताया कि विकास गुरुवार रात शराब के नशे में घर लौटा और सो गया। अगली सुबह मां मंजू ने उसे धोती के सहारे कुंडे पर लटकता पाया। सूरज के अनुसार, विकास का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, लेकिन युवती के भाई ने उसे दूर रहने की चेतावनी दी थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था।
बेरोजगारी से परेशान: रोहित चौधरी
गोमतीनगर के विराम खंड निवासी 34 वर्षीय रोहित चौधरी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित के पिता बृजमोहन चौधरी ने बताया कि बेटा कुछ दिनों से बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में था। सोमवार सुबह देर तक न उठने पर परिजनों ने देखा तो रोहित चादर से पंखे पर लटक रहा था।
रहस्यमयी आत्महत्या: नैंसी वर्मा
तालकटोरा के सोनापुरम की 24 वर्षीय नैंसी वर्मा ने शुक्रवार दोपहर घर में फंदा लगा लिया। नैंसी के आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। ये घटनाएं शहर में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य संकट की ओर इशारा करती हैं।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा