
डलमऊ कान्हा गौशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष प0 ब्रजेश दत्त गौड़ व ईओ ने गायो की पूजा अर्चना
डलमऊ रायबरेली
डलमऊ में स्थित कान्हा गौशाला में बृहस्पतिवार को गोशाला में गोपाष्टमी मनाई गयी। जिसमें गोवंश की पूजा अर्चना कर गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया। शासन के निर्देश पर प्रदेश भर की सभी गोशालाओं, गो आश्रय स्थलों, कान्हा उपवन आदि में गोपाष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गोवंश की पूजा अर्चना की गयी। तथा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया गया है। गौशाला संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गायों का संरक्षण जनसहभागिता से ही संभव है। डलमऊ के कान्हा गौशाला में बंधी गायो को हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। कहा जाता है कि जिस घर में गोवंश का निवास होता है, वहां सुख समृद्धि व शांति का स्वत: ही वास रहता है। वही गायो को पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ व ईओ ने गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गायों को पूजा अर्चना कर गुड़ खिलाया गया । इस मौके पर पशु चिकित्सक डा0 विजय कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ब्रजेश दत्त गौड़,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आरतीश्रीवास्तव ,गौशाला संचालक आशीष कुमार श्रीवास्तव, फार्मेसिस्ट राजेश कुमार सहित नगरवासी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
177 total views