October 9, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

आगरा: सहकारी समिति निरीक्षण में बंद मिली, सचिव पर कार्रवाई के निर्देश

आगरा, 7 अगस्त 2025

सहावर क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर चल रही शिकायतों के बीच एसडीएम अंजली गंगवार ने गुरुवार को क्षेत्र की सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बधारी कलां सहकारी समिति बंद पाई गई, जिसके बाद एसडीएम ने समिति के सचिव पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

एसडीएम ने क्षेत्र की छह से अधिक सहकारी समितियों का दौरा किया और खाद वितरण की स्थिति का जायजा लिया। कछेला और शेरपुर सहकारी समितियों पर खाद वितरण सामान्य रूप से चलता पाया गया। हालांकि, बधारी कलां समिति बंद मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की जांच की और वितरण रजिस्टर में दर्ज किसानों से फोन पर प्रविष्टियों का सत्यापन किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किसानों से खाद वितरण में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समिति सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में परेशानी न हो। एसडीएम अंजली गंगवार ने बताया कि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराने के लिए यह जांच अभियान चलाया गया। बंद पाई गई समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।