
गोंडा, 17 अगस्त 2025
गोंडा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का 5252वां जन्मोत्सव रिजर्व पुलिस लाइन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मध्यरात्रि 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, पुलिस लाइन “राधे-राधे” और “जय कन्हैया लाल की” के नारों से गूंज उठी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने अपनी पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल और दोनों अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा उत्साह
पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल खुद को रोक न पाए और मंच पर पहुंचकर माइक थाम लिया। उन्होंने भक्तिमय भजनों जैसे “राधे राधे बोलो चले आएंगे कन्हैया” और “लाडला कन्हैया मोरा काली कमली वाला” की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में गोंडा जिले के सैकड़ों लोग और पुलिसकर्मी शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील थे। उनके साथ उनकी पत्नी गरिमा भूषण, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसपी की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा और महिला थाना अध्यक्ष अनीता यादव सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी और उनके परिवार मौजूद रहे।
दीप प्रज्ज्वलन और पुरस्कार वितरण
कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिसकर्मियों के बच्चों और महिला थाने की एक पुलिसकर्मी ने भक्तिगीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसकी अधिकारियों ने खूब सराहना की। प्रतिभावान बच्चों को कमिश्नर और एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कमिश्नर का बयान
कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हमने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। छोटे-छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।”
कार्यक्रम की खासियत
- भक्ति और उत्साह का संगम: पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने भक्ति और उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाई।
- प्रतिभा का प्रदर्शन: बच्चों और पुलिसकर्मियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
- सामुदायिक भागीदारी: गोंडा जिले के हजारों लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा