October 9, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

उत्तर प्रदेश: फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के आदेश

लखनऊ, 20 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मंडल में फर्जी मार्कशीट के जरिए माध्यमिक स्कूलों में नौकरी हासिल करने वाले 22 शिक्षकों पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, इनके वेतन की रिकवरी और संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये सभी शिक्षक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जांच में पता चला कि इन्होंने फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत कर नियुक्ति हासिल की थी। सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है, जो फर्जीवाड़े पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस घटना ने शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और जांच की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए हैं।