
गौरा चौकी (गोंडा)
बभनजोत ब्लॉक के राघव बस्ती में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता हफीज मलिक के नेतृत्व में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हफीज मलिक ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई चरम पर है और किसानों को यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। खाद की कमी के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही हैं।
मलिक ने दावा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में उर्वरक की कमी को पूरी तरह दूर किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा “वोट चोरी” के दम पर सत्ता हासिल करती है और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदायों को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। मलिक ने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर सभी वर्गों को सम्मान और समान अवसर मिलेंगे।
पंचायत में अनिल गुप्ता, सुनील शर्मा, राजू सोनी, तौसीफ, नौशाद, छोटन, बबलू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस आयोजन ने क्षेत्र में सपा के प्रति समर्थन को मजबूत करने का प्रयास किया।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से