गोण्डा, 25 अगस्त 2025
कजरी तीज पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोण्डा विनीत जायसवाल ने सोमवार को खरगूपुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।

एसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और बैरिकेटिंग का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, यातायात को सुचारू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।

एसपी जायसवाल ने पुलिसकर्मियों से आमजन के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित करने और पुलिस की मित्रवत छवि को मजबूत करने पर जोर दिया। कजरी तीज के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक और मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकें।
पुलिस के इन प्रयासों से कजरी तीज का पर्व गोण्डा में शांति और उत्साह के साथ मनाए जाने की उम्मीद है।

More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि