September 20, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मसकनवा में KDS मार्ट का भव्य उद्घाटन, स्वामीनारायण छपिया मंदिर के महंत देव स्वामी ने काटा फीता

मसकनवा (गोंडा), 27 अगस्त 2025 

 

मसकनवा बाजार पुलिस चौकी के समीप KDS मार्ट का उद्घाटन स्वामीनारायण छपिया मंदिर के महंत देव स्वामी, प्रमुख नीरज पटेल, पूर्व प्रमुख बाबूराम यादव, कमलेश पाण्डेय और विक्की मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।

 

महंत देव स्वामी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि KDS मार्ट मसकनवा बाजार की जनता के लिए सस्ते और गुणवत्तापूर्ण जीवन उपयोगी सामान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए मार्ट के संचालकों को शुभकामनाएं दीं।

 

मार्ट के संचालक केशव यादव ने बताया कि आज के महंगाई के दौर में लोगों को कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है। KDS मार्ट का उद्देश्य बाजार से कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता का सामान उपलब्ध कराना है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

 

प्रमुख नीरज पटेल ने कहा कि KDS मार्ट मसकनवा का सबसे बड़ा शोरूम है, जहां उचित दरों पर बेहतर सामान उपलब्ध होगा। उन्होंने मार्ट की इस पहल को क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत बताया।

 

उद्घाटन समारोह में अयोध्या के महंत मनीरामदास, जितेंद्र यादव, लल्लन यादव, कृपा शंकर यादव, दिलीप, रामजी श्रीवास्तव, प्रधान सुनील वर्मा, बाबूलाल वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल, राकेश वर्मा, अवधेश वर्मा, अखिलेश यादव, प्रधान सालिक यादव, चौकी प्रभारी तेजनारायण गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

KDS मार्ट के उद्घाटन से मसकनवा क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है, और यह मार्ट स्थानीय व्यापार और ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नया आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।