
गोंडा, 28 अगस्त 2025
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव के गोसाईपुरवा मजरे में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया। 35 वर्षीय ट्रक चालक रामजग का शव मनकापुर-अयोध्या रेलखंड के दुल्लापुर क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। मृतक की मां ने प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।
रामजग, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर थे, बुधवार रात करीब 10 बजे घर से निकले थे। गुरुवार सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। मृतक की मां भिखना देवी ने बताया कि उनके बेटे का पास के गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी विवाद में उनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि सुबह 7 बजे की-मैन सतीश ने शव की जानकारी दी थी। उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
रामजग अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी रेनू देवी, बेटी कोमल (18), और बेटे अभय (16) व प्रिंस (7) हैं। इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से