
गोंडा, 30 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के गौरा चौराहा क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के मजरा हज्जीडीह में डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण पीड़ित उबैदुर्रहमान ने बताया कि उनका भाई का बैल खूंटे की रस्सी तोड़कर भाग गया था। बैल को पकड़ने के लिए वह उसके पीछे दौड़े। बैल जब गांव के ही एजाज अहमद उर्फ गुल्ले के घर के पास पहुंचा, तो एजाज ने अपने डीजे की आवाज और तेज कर दी। उबैदुर्रहमान ने बताया कि डीजे की तेज आवाज के कारण बैल को पकड़ने में परेशानी हुई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एजाज ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उन पर मुक्के, थप्पड़ और डंडे से हमला कर दिया। इसके साथ ही आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई पीड़ित उबैदुर्रहमान ने गौरा चौराहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एजाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने के लिए तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज न केवल शांति भंग करती है, बल्कि इस तरह के विवादों को भी जन्म देती है। कुछ लोगों ने प्रशासन से डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर सख्त नियम लागू करने की मांग की है।
डीजे विवादों का बढ़ता सिलसिला गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद और हिंसा की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हाल के महीनों में आगरा, बदायूं और बुलंदशहर जैसे जिलों में डीजे से संबंधित विवादों में मारपीट और यहां तक कि हत्या की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से