
मोहाली से ईओडब्ल्यू ने दबोचा, 10 राज्यों में फैला था कंपनी का जाल
पंजाब के मोहाली में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक गुरजंत सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। कंपनी पर यूपी समेत 10 राज्यों में लुभावनी योजनाओं के नाम पर निवेशकों से करीब 49 हजार करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। ईओडब्ल्यू की जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी ने बिना आरबीआई पंजीकरण के अवैध रूप से बैंकिंग गतिविधियां शुरू की थीं।
लुभावने वादों का जाल, भूखंड के नाम पर ठगी
गुरजंत सिंह गिल ने 25 अक्टूबर 2011 को राजस्थान में कंपनी का पंजीकरण कराया था, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में था। कंपनी ने यूपी, असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार और छत्तीसगढ़ में शाखाएं खोलकर भूखंड और आकर्षक रिटर्न का वादा किया। यूपी के महोबा, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन जैसे जिलों में निवेशकों से भारी रकम जमा कर बॉन्ड रसीदें जारी की गईं, लेकिन न तो भूखंड मिला और न ही पैसा वापस किया गया।
निवेशकों का 49 हजार करोड़ डूबा
ईओडब्ल्यू के अनुसार, कंपनी ने 10 राज्यों में निवेशकों से 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की, लेकिन निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला। कई मुकदमों के बाद शासन ने मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी थी। गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी को इस घोटाले में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
कानूनी कार्रवाई तेज
ईओडब्ल्यू अब कंपनी के अन्य सहयोगियों और निदेशकों की तलाश में जुट गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि ठगी की रकम कहां और कैसे इस्तेमाल की गई। निवेशकों में इस गिरफ्तारी से न्याय की उम्मीद जगी है।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से