
मुरादाबाद
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शरीफनगर निवासी शाहनवाज पर उसकी कथित प्रेमिका के घर धारदार हथियार से हमला किया गया। शाहनवाज के परिजनों का आरोप है कि महिला और उसके हाल ही में सऊदी अरब से लौटे पति ने मिलकर उसकी गर्दन और हाथ की नसें काट दीं। गंभीर हालत में शाहनवाज को पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल, फिर काशीपुर के एक निजी अस्पताल और अंत में देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर, महिला का दावा है कि शाहनवाज शादी के लिए दबाव डाल रहा था और मना करने पर उसने खुद अपनी गर्दन और नसें काट लीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहनवाज के पिता शमशुल हक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा, जो एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है, मंगलवार सुबह 10 बजे घर से काम के लिए निकला था। दोपहर 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि शाहनवाज गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती है। परिजनों का कहना है कि शाहनवाज का ठाकुरद्वारा के जमुनावाला मोहल्ले की एक महिला के साथ संपर्क था, जिसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है और पांच दिन पहले ही घर लौटा था। आरोप है कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर शाहनवाज को घर बुलाया और धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी गर्दन और हाथ की नसें कट गईं।
वहीं, महिला का कहना है कि दो साल पहले वह शाहनवाज के अस्पताल में इलाज के लिए गई थी, जहां उनकी जान-पहचान हुई। इसके बाद शाहनवाज उसका पीछा करने लगा और मंगलवार को बिना बुलाए उसके घर पहुंच गया। महिला के अनुसार, उसने शाहनवाज से शादी करने से इनकार किया, जिसके बाद उसने खुद पर धारदार हथियार से हमला कर लिया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि शाहनवाज के पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और दोनों पक्षों के दावों की सत्यता जानने के लिए पुलिस गहन जांच में जुटी है।
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से