September 20, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से

महाराजगंज

नेपाल में मंगलवार को ‘जेन जी’ आंदोलन के कारण भड़की हिंसा और अशांति के बीच नारायणघाट की चितवन जेल से चार भारतीय कैदी फरार हो गए। बुधवार सुबह भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 22वीं वाहिनी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन चारों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए कैदियों की पहचान:

  1. अनिल गिरी: निवासी ग्राम पूरा, थाना बहजोई, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) – एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद।
  2. राजपाल सिंह: निवासी ग्राम हमपति खुद काजपुर, थाना कैलदही, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) – एनडीपीएस एक्ट के तहत 400 किलो गांजा तस्करी के मामले में बंद।
  3. मोनू कश्यप: निवासी ग्राम बनकी, थाना व जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) – दुर्घटना के मामले में जेल में बंद।
  4. अब्बास खान: निवासी कांनसली, थाना नगीना, जिला नूह (हरियाणा) – दुर्घटना के मामले में जेल में बंद।

क्या है मामला? नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ ‘जेन जी’ आंदोलन के तहत हिंसक प्रदर्शन हुए। इस दौरान जेलों की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने का फायदा उठाकर कई कैदी फरार हो गए। इन चार भारतीय कैदियों ने भी चितवन जेल से भागने में सफलता पाई और भारत में सोनौली बॉर्डर के रास्ते प्रवेश की कोशिश की।

सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनौली बॉर्डर पर SSB और पुलिस ने संयुक्त गश्त के दौरान इन कैदियों को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोका। पूछताछ में पता चला कि ये नेपाल की जेल से फरार हुए थे। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि चारों से पूछताछ जारी है और विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें नेपाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

सीमा पर बढ़ी सतर्कता नेपाल में अशांति के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सभी चेकपोस्ट्स पर सघन जांच और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। SSB की खुफिया इकाई सीमावर्ती गांवों में निगरानी बढ़ा रही है ताकि घुसपैठ और अफवाहों को रोका जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फरार कैदियों को भारत में शरण नहीं दी जाएगी।