September 20, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम

मसकनवा, 12 सितंबर 2025

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मसकनवा शाखा में तैनात 64 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड देवमुनि राम की गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर टिकट लेते हुए अचानक मौत हो गई। एक सप्ताह से सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे देवमुनि राम बलिया जिले के ग्राम बैरिया गुनाहिया टोला के निवासी थे। वे चार वर्षों से बैंक में सेवा दे रहे थे।

 

घटना गुरुवार दोपहर की है। ड्यूटी समाप्त कर देवमुनि राम मसकनवा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वे लखनऊ-बरौनी ट्रेन से अपने घर बलिया लौटने वाले थे। टिकट खिड़की के पास पहुंचते ही वे अचानक गिर पड़े। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छपिया ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

थानाध्यक्ष रामसमूझ प्रभाकर अपनी टीम के साथ पहले से ही सीएचसी पर मौजूद थे। उन्होंने शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देवमुनि राम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे बलिया से मसकनवा शाखा में ही काम करते थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे।

 

एसबीआई मसकनवा शाखा के प्रबंधक अनिल वर्मा ने बताया, “देवमुनि राम एक समर्पित कर्मचारी थे। इस दुख की घड़ी में बैंक प्रबंधन और सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उनके परिवार के साथ खड़े हैं। हम शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।”

 

मृतक के सहकर्मियों ने बताया कि देवमुनि राम पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे, लेकिन ड्यूटी पर हाजिर होते रहे। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने प्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार ने बताया कि अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद बलिया में किया जाएगा।