
कुशीनगर के खड्डा विधानसभा से गरजे ओमप्रकाश राजभर 2022 में खदेड़ा होई बीजेपी सरकार पर जम कर बरसे
कुशीनगर/खड्डा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनीपटटी में जन सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा जनता से भोजपुरी में पूछा की केके बिजली के बिल से परेशानबा और केके कुशीनगर से आईलबा ओ लोग हाथ उठाकर बतावे अगर जेके बिजली के बिल माफ करआवे के बा उनके डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के दिहल पावर वोट की चोट से सरकार अखिलेश यादव जी के सरकार बनाव बिजली बिल माफ होई,, उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा की प्रधानमंत्री जी 2014 में आई रहने 100 दिन में पडरौना के चीनी मिल चलावे खातिर लेकिन 100 दिन में चलल पूरा 7 साल में मिल नाही चल, 100 दिन में काला धन वापस पहले आई 15 लाख सबको मिली 100 दिन में काला धन आईल, मोदी मोदी जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाकर अदानी को बेचने का काम कर रहे हैं एलआईसी बेच रहे हैं सारी सरकारी संपत्ति बेच रहे हैं तो वही गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा राजभर ने कहा कि बड़का झूठ बोलते हैं रामायण को भी झूठा बना देते हैं सब कोई जानता है कि रावण मृत सैया पर पड़ा था तो वहां लक्ष्मण जी गए थे लेकिन वह अपने मंच के माध्यम से बोलते हैं कि हमने भरत जी को भेजा था उनसे कुछ ज्ञान लेने के लिए, तो वही योगी पर भी बहुत बड़ा निशाना साधा योगी जी मोदी से भी झूठ बोलने में आगे हमें उन्होंने कहा की मंदिर बनाने को कहते हैं लो मंदिर तो कोर्ट के आदेश पर बना है जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने संविधान बनाया है उस के दम पर बना है तो वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर 5 मिनट में 16 करोड़ रूपए घोटाला किया है बीजेपी सरकार में तो कुंभ में भी बहुत भारी घोटाला हुआ है श्री राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी चर्चा किया कहा कि एक बार 1090 चौराहे पर पत्रकार बंधु उनसे पूछ दिए कि पांच साल में आपने क्या किया तो अखिलेश यादव जी ने कहा कि सबसे बेहतरीन परियोजना हमने 100 नंबर गाड़ी निकाला जो लोगों की सेवा करता है तो वही पत्रकार बंधु ने योगी जी से पूछे तो योगी जी ने कहा कि हमने सांड की व्यवस्था किया है जो किसानों की आय दोगुनी करता है। श्री राजभर ने कहा कि योगी जी रोजगार के नाम पर बहुत बड़ा झूठ बोलते हैं कभी 25 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं तो कभी 40लाख कहते हैं और मीडिया पूछती है तो बाद में कहते हैं कि हमने 4लाख ही रोजगार दिया।
पूर्व कैंबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को बीजेपी के लोगों ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया तो वहां कृषि कानून पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने चर्चा किया और कहा काला कानून वापस होगा और आज कृषि काला कानून वापस हो गया अखिलेश यादव जी अपने अनुभव के आधार पर राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहा राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि न्यूनतम मूल्य पर चर्चा किया और कहा कि सरकार का सरकारी जो न्यूनतम मूल्य रहा है उससे किसानों की आय नहीं बढ़ेगी जब तक किसान की फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा तब तक किसान की आय दुगुनी कैसे होगी और श्री चौधरी ने कहा कि नहरों के पानी को फ्री हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अपने सरकार में रहते हुए करवाया था और उन्होंने कहा कि आरक्षण खतरे में है संविधान खतरे में है, श्री चौधरी ने कहा मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू करने की आवाज संसद भवन में उठाए थे बालेश्वर यादव जी साथ में थे, और कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी जब सरकार में थे जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो घर के मुखिया को 500 रूपय समाजवादी पेंशन के रूप में दिया। अगर फिर दोबारा अखिलेश यादव जी सरकार बनती है तो 2022 में तो वह जो समाजवादी पेंशन है वह 3 गुना की जाएगी।
मंच का संचालन रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध ने किया कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व विधायक डाक्टर पुणमाशी देहाती, शम्भू चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कुमार राणा, विजय प्रताप कुशवाहा, मिठाई लाल यादव, धीरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
129 total views
1 thought on “कुशीनगर के खड्डा विधानसभा से गरजे ओमप्रकाश राजभर 2022 में खदेड़ा होई बीजेपी सरकार पर जम कर बरसे”