छपिया (गोंडा), 17 अक्टूबर 2025
विकास खण्ड छपिया के अंतर्गत भावाजीतपुर गांव में शुक्रवार को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से ग्रामीणों को निशुल्क राशन के साथ-साथ अन्य जरूरी सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, जनसुविधा केंद्र की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे जन्म, मृत्यु, आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने गांव के उचित दर विक्रेता को भवन की चाबी सौंपी।

ग्राम प्रधान बाबूलाल वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जो पात्र लोगों तक बिना भेदभाव के पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का समान विकास हो रहा है और उनका मुख्य लक्ष्य गांव का सर्वांगीण विकास करना है।
उद्घाटन समारोह में प्रधान सुनील वर्मा, वेदप्रकाश शुक्ला, राजकुमार वर्मा, मुलायम यादव, विजय, राजन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन