November 6, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि

गोंडा (मनकापुर), 31 अक्टूबर

 

मनकापुर गोंडा के ख्यातिप्राप्त रचनाकार रामकुमार नारद को बिहार प्रांत की प्रसिद्ध विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की ओर से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. रामजन्म मिश्र द्वारा प्रदान किया गया।

नारद को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना तथा कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों और प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर यह उपाधि दी गई। गौरतलब है कि इसके ठीक एक महीने पूर्व उन्हें काशी विद्यापीठ की ओर से भी ‘विद्या विद्यावाचस्पति’ की उपाधि से नवाजा जा चुका है।

रामकुमार नारद के इस सम्मान पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। पंडित राम हौसिला शर्मा, ईश्वर चंद्र मेंहदावली, धीरज श्रीवास्तव, सुधांश भूषण वर्मा, राजेश मिश्रा, खालिद हुसैन, इशरत सुल्ताना, राम लखन वर्मा और वहीदुल हसन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनकी साहित्यिक यात्रा को सराहा।

यह सम्मान हिंदी साहित्य और संस्कृति के प्रति नारद की समर्पित साधना का प्रतीक माना जा रहा है।