गोंडा, 7 नवंबर 2025
मनकापुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में वर्षों से बाउंड्री वॉल न होने से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा गंभीर खतरे में है। मनकापुर-गोंडा मार्ग के किनारे स्थित इस विद्यालय में आवारा पशु घुसकर मल-मूत्र से परिसर को गंदा करते हैं, विषैले जंतु प्रवेश कर जाते हैं तथा रात में नशेड़ी अपना अड्डा जमा लेते हैं। विद्यालय में कई बार चोरियां भी हो चुकी हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पारस नाथ जायसवाल ने बताया कि बाउंड्री वॉल के लिए ग्राम प्रधान से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जनसभाओं में घोषणाएं कीं, किंतु धरातल पर कोई सुध नहीं ली गई।

विद्यालय सड़क के बिल्कुल किनारे होने से तमाम जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं, फिर भी इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। अभिभावक व ग्रामीण चिंतित हैं कि बिना बाउंड्री के बच्चे असुरक्षित माहौल में पढ़ने को मजबूर हैं।
रिपोर्ट- रामकुमार नारद मनकापुर

More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि
खोड़ारे थाने में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन