गोरखपुर
गोरखपुर। अवैध पिस्टल की 40 हजार रुपये की रकम नहीं लौटाने के विवाद में 20 साल के युवक अंबुज मणि त्रिपाठी उर्फ रीशु की उसके ही दोस्तों ने निर्मम हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी आयुष सिंह ने खुलासा किया कि पिस्टल खराब निकलने पर उसने पैसे वापस मांगे थे, लेकिन अंबुज टालता रहा। आखिरकार बहाने से बुलाकर चिलुआताल क्षेत्र में उसकी पिटाई की गई और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग कर दिया, दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं, रक्षासूत्र और कड़ा उतारकर फेंक दिया और कपड़े भी निकालकर दूर फेंक दिए। शव के टुकड़े कार में डालकर गोरखपुर से करीब 50 किमी दूर महाराजगंज के भिटौली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर फेंके गए।
मंगलवार को तिवारीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी आयुष सिंह (हड़हवा फाटक) और उसके एक साथी को चिलुआताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस पूछताछ में पूरा जुर्म कबूल कर लिया। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

परिवार में कोहराम, मां हुई बेहोश महाराजगंज में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम जब अंबुज का क्षत-विक्षत शव सूरजकुंड कॉलोनी स्थित घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। इकलौते बेटे का चेहरा तक न देख पाने की वजह से मां रेखा त्रिपाठी बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ीं। छोटी बहन राधा फफक कर रोने लगी। घर के बाहर दो सौ से ज्यादा लोग जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। माहौल बेकाबू होते देख भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मात्र 15 मिनट बाद शव को राजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
पिता संतोष मणि त्रिपाठी ने भावुक स्वर में कहा, “बेटा चला गया… अब सिर्फ इंसाफ चाहिए।”
पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस 26 नवंबर की रात अंबुज दोस्तों के साथ घर से निकला था और लापता हो गया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तारी के बाद गुमशुदगी की FIR को हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में बदल दिया गया। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कोशिश जारी है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, “दो आरोपी गिरफ्त में हैं। बाकी जल्द पकड़े जाएंगे। बेहद संवेदनशील मामला है, हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।”

More Stories
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर
गोंडा : सपा नेता हफीज मलिक ने SIR फॉर्म भरने के लिए लगाया दो दिवसीय कैंप