December 7, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

अम्बेडकरनगर : सड़क हादसों का कहर, दो युवकों की मौत, पांच घायल

तलाश न्यूज एजेंसी,

अम्बेडकरनगर

 

टांडा-बसखारी क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने दो युवा जिंदगियां छीन लीं, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न पहनने की वजह से दोनों मृतकों को सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसों से प्रभावित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बरात से लौटते युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर, मौत

बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा मोहनपुर निवासी 22 वर्षीय शिवम प्रजापति गुरुवार देर रात टांडा के आसोपुर में एक बरात से बाइक पर लौट रहे थे। लुम्बिनी-दुद्धी राजमार्ग पर अकबरपुर-टांडा ओवरब्रिज के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवम हाईवे पर दूर जा गिरे। हेलमेट न होने से सिर पर गंभीर चोट लगी। परिजनों ने उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

शिवम परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ हलवाई का काम भी करते थे। पिता मनोज प्रजापति अंबाला में नौकरी करते हैं, जो बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए। मां मुन्नी देवी सदमे में हैं। छोटा भाई सत्यम कक्षा 11वीं का छात्र है। शिवम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

 

     परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की वनरोज से टक्कर, जान गई
टांडा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कलां निवासी 21 वर्षीय इंद्रजीत सागर शुक्रवार शाम जलालपुर रोड स्थित कल्पा देवी महाविद्यालय से एमए की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। बसखारी के हरैया के पास अचानक सामने आए वनरोज (सड़क पार कर रहे हिरण) से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हेलमेट न पहनने से सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी बसखारी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शिवम् की फाइल फोटो

    बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटी गाड़ी; 5 घायल
बसखारी क्षेत्र के मसड़ा मोहनपुर के पास ही शुक्रवार शाम हंसवर के सिंहपुर निवासी अनंत (25) व बरही निवासी इंद्रेश (18) बाइक से अकबरपुर से आ रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (चालक दुर्गा प्रसाद सिंह, निवासी अमड़ी अटका व दो अन्य सहयात्री) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे, जबकि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हैंडपंप-पेड़ तोड़ते हुए करीब 25 मीटर दूर खेत में जाकर पलट गई।

हादसे में बाइक सवार अनंत व इंद्रेश सहित बोलेरो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अनंत व इंद्रेश का पैर टूट गया। सभी को सीएचसी बसखारी व फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना प्रभारी सुनील पांडेय ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।

जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसे और हेलमेट न पहनने की लापरवाही फिर एक बार सामने आई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।