कानपु
कई देशों के 700 से ज्यादा लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी के मुख्य आरोपी रविंद्रनाथ सोनी के सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। ब्लूचिप और अन्य कंपनियों में डायरेक्टर, मैनेजर व एडमिन की भूमिका निभाने वाले सूरज जुमानी, गुरमीत कौर और दिव्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस (LOC) जारी किया जाएगा। ये नोटिस देशभर के एयरपोर्ट्स पर भेजे जाएंगे ताकि वे विदेश न भाग सकें।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरमीत कौर मुंबई, दिव्या दिल्ली और सूरज जुमानी दक्षिण भारत के किसी शहर का निवासी है। कमिश्नरी पुलिस की एसआईटी सभी साक्ष्यों के साथ रिपोर्ट तैयार कर रही है। एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने पुष्टि की कि इन तीनों के खिलाफ जल्द LOC जारी होगा।
मामले में गिरफ्तार दिल्ली निवासी रविंद्रनाथ सोनी से अब तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। विदेशों से भी शिकायतें आ रही हैं। एसआईटी जांच में पता चला कि ब्लूचिप के अलावा 12 अन्य कंपनियों के जरिये निवेश कराया गया, जिनमें से कई एक ही लाइसेंस पर रजिस्टर्ड थीं। सोनी और उसके रिश्तेदारों के भारत, दुबई सहित अन्य देशों में 34 बैंक खाते मिले हैं। एक खाता उसकी पूर्व पत्नी स्वाति के नाम भी है।
रेसलर खली को भेजा जाएगा रिमाइंडर एसआईटी ने रेसलर द ग्रेट खली और अभिनेता सोनू सूद को नोटिस भेजा था। सोनू सूद ने अपने वकीलों के जरिये जवाब दे दिया, लेकिन खली की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जल्द ही उन्हें रिमाइंडर नोटिस जारी किया जाएगा। जांच में एक एलबम भी मिली है, जिसमें खली, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण, जैकलिन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्रिटीज की तस्वीरें हैं
ईडी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग का मामला होने से पुलिस पूरे केस को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपने की तैयारी कर रही है। ED अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी एफआईआर, साक्ष्य और गवाहों की डिटेल मांगी है।
पुलिस ने निवेशकों से अपील की है कि ठगी की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं। विदेशी पीड़ित भी ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ और खुलासे होने की संभावना है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस