गगहा (गोरखपुर), 23 दिसंबर 2025
: गगहा थाना क्षेत्र के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। कॉलेज परिसर में घुसकर छह मनबढ़ों ने कक्षा 11वीं के छात्र विपुल जायसवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में विपुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पीठ और दाहिने हाथ पर कई गहरे घाव आए हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना मध्याह्न अवकाश के दौरान हुई। विपुल कॉलेज के बरामदे के बाहर खड़ा था, तभी मुख्य गेट से छह युवक अंदर घुसे और उनमें से एक ने विपुल पर चाकू से कई वार किए। विपुल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर पहुंचे शिक्षकों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि उनके बाहर खड़े साथी फरार हो गए।
सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल विपुल को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से छह हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपी नाबालिग हैं।
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों में से एक आरोपी इसी कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि बाकी बाहरी बताए जा रहे हैं। हमलावर धनौरा और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। वारदात की वजह छात्रों के दो गुटों के बीच पुरानी मारपीट बताई जा रही है। कुछ सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी जाति विशेष से जुड़े पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट से भी जुड़ा हो सकता है।
घायल छात्र विपुल ने अस्पताल में बयान दिया कि दो दिन पहले उसके गांव बघराई में एक युवक को कुछ लोग पीट रहे थे। उसने बीच-बचाव कर उसे बचा लिया था, जिससे नाराज होकर आरोपी उसे धमकी दे रहे थे। विपुल के मुताबिक, सुबह से करीब 50 मनबढ़ कॉलेज गेट के बाहर जमा थे। गेट खुलते ही 5-6 युवक अंदर घुस आए और हमला कर दिया। छात्र का आरोप है कि हमलावरों के पास तमंचा भी था।
थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि विपुल के पिता सुनील जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह घटना क्षेत्र में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस