January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोंडा में कड़ाके की ठंड से आठवीं तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद

गोंडा, 24 दिसंबर 2025

कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते गोंडा जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 26 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने यह आदेश जारी किया है, जिसका अनुपालन सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों (सीबीएसई, आईसीएसई सहित) में करना अनिवार्य है। डीआईओएस और बीएसए को आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिले में कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह देर तक कोहरा छाया रहने और ओस की बूंदों से गलन बढ़ गई, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

ठंड से स्वास्थ्य पर असर

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में ठंड जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को करीब 32 बुजुर्ग और 29 बच्चे पहुंचे। बच्चों में सर्दी, खांसी और सांस की तकलीफ की शिकायतें आम हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब आलम ने सलाह दी कि ठंड बढ़ने से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बाहर निकलने से बचें, नवजात शिशुओं को ऊनी कपड़े पहनाएं और जरूरत पर डॉक्टर से सलाह लें।

प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। पड़ोसी जिलों जैसे बलरामपुर और प्रतापगढ़ में भी इसी तरह के आदेश जारी हुए हैं।