January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

कानपुर: IIT कानपुर के तीन स्टार्टअप देश के टॉप-10 में शामिल, समाज बदलने वाली तकनीकों को मिला सम्मान

कानपुर, 24 दिसंबर 2025:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर एक बार फिर स्टार्टअप जगत में छा गया है। संस्थान के तीन innovatives स्टार्टअप्स – लेबर चौक, एयर्थ और इनक्रिडिबल डिवाइसेस – को ‘द बेटर इंडिया’ की ओर से जारी देश के टॉप-10 समाज बदलने वाले स्टार्टअप्स की सूची में जगह मिली है। ये स्टार्टअप रोजगार, स्वच्छ हवा और मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं।

 कानपुर का स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) अब देश के प्रमुख स्टार्टअप कैपिटल के रूप में उभरा है। यहां 521 से अधिक स्टार्टअप कार्यरत हैं, जिनकी कुल वैल्यूएशन 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। इनमें 150 से ज्यादा महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप भी शामिल हैं। सेंटर में सेमीकंडक्टर, AI, डिफेंस, एग्रीटेक, क्लीन एनर्जी, मेडटेक जैसे विविध क्षेत्रों में काम हो रहा है।

प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. दीपू फिलिप ने कहा कि ये तीनों स्टार्टअप समाज के बड़े वर्ग की समस्याओं का नवोन्मेषी समाधान पेश कर रहे हैं, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है।

टॉप-10 में शामिल स्टार्टअप्स की खासियत:

  • लेबर चौक: फाउंडर चंद्रशेखर मंडल ने कोरोना काल में इसकी शुरुआत की। यह प्लेटफॉर्म मजदूरों को उनके इलाके में ही रोजगार उपलब्ध कराता है। अब तक सवा लाख से अधिक मजदूरों को नौकरियां मिली हैं और 3000 से ज्यादा कंपनियां जुड़ी हुई हैं। चंद्रशेखर को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
  • एयर्थ: फाउंडर रवि कौशिक ने AC के लिए खास एयर प्यूरीफायर विकसित किया है। यह डिवाइस PM-2.5, बैक्टीरिया, वायरस और कोविड जैसे प्रदूषकों से हवा को मुक्त करता है। इसे AC पर लगाया जाता है, अतिरिक्त बिजली नहीं लगती और कीमत भी किफायती है।
  • इनक्रिडिबल डिवाइसेस: फाउंडर विक्रम गोयल की कैथेटर बैलून री-प्रोसेसिंग मशीन सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले कैथेटर को रीयूजेबल बनाती है। 2000 रुपये का कैथेटर अब सिर्फ 10 रुपये में उपलब्ध हो जाता है। एक मशीन से 90 हजार कैथेटर रीयूज किए जा सकते हैं। यह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को भी दी गई है।

IIT कानपुर के इन प्रयासों से न केवल नवोन्मेष को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि समाज की वास्तविक समस्याओं का समाधान भी हो रहा है।