गोंडा, 26 दिसंबर 2025
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके प्रेमी का शव पास ही एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला। यह घटना करनैलगंज क्षेत्र के पिपरी गांव के निकट गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान लक्ष्मी मौर्य (20 वर्ष), निवासी गुलरिहा (थाना विशेश्वरगंज, जिला बहराइच) के रूप में हुई है। वहीं, युवक का नाम नीरज मौर्य (25 वर्ष), निवासी बखरिया झाला (थाना कौड़िया, गोंडा) बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीरज शादीशुदा था और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे।
घटना का विवरण:
- 21 दिसंबर को लक्ष्मी अपने घर से चली गई थीं, जिस पर उनके परिजनों ने विशेश्वरगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
- 24 दिसंबर को बहराइच में मजिस्ट्रेट के सामने लक्ष्मी का बयान दर्ज हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को बालिग बताते हुए नीरज के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने परिवारों के पास लौट आए थे।
- 25 दिसंबर (गुरुवार) को दोनों फिर घर से निकले और पिपरी गांव के पास पहुंचे। शाम को रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर एक युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस को लक्ष्मी का शव ट्रेन से कटकर मृत अवस्था में मिला। जांच के दौरान मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से नीरज का शव फांसी पर लटका पाया गया। युवक के जूतों पर खून के निशान भी मिले हैं।
करनैलगंज थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में लगता है कि युवती ने पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, जिसके बाद सदमे में आए प्रेमी ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह घटना परिवारिक विरोध या अन्य पारिवारिक दबाव से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। इलाके में मातम पसरा हुआ है।
(फोटो सांकेतिक: रेलवे ट्रैक पर पुलिस जांच की सामान्य तस्वीरें)

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस