वाराणसी। क्रिसमस के मौके पर शहर के छावनी क्षेत्र स्थित महागिरजाघर और गिरजाघर चर्च में आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार को विशेष रूट डायवर्जन लागू किया है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अंधरापुल से नदेसर होकर आने वाले बड़े वाहन जैसे प्राइवेट और सरकारी बसें इंडिया होटल चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें अंधरापुल से सीधे चौकाघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इंडिया होटल चौराहे से किसी भी वाहन को शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन मिंट हाउस तिराहे होकर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह, शारदा मोटर तिराहे से इंडिया होटल चौराहे की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यहां से वाहन डाक बंगला चौराहा होकर जा सकेंगे।
मिंट हाउस तिराहे से इंडिया होटल की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि नदेसर होकर डायवर्ट किए जाएंगे। क्रिसमस मेले से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से मिंट हाउस की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक रूटों का उपयोग करें ताकि ट्रैफिक सुगम रहे।
(स्रोत: एवं अन्य रिपोर्ट्स, दिनांक 25 दिसंबर 2025)

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस