
सपा में ही अल्पसंख्यको का सम्मान सुरक्षित पूर्व मंत्री मौलाना आबिद रजा खान
गोंडा
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय गोंडा में पूर्व मंत्री आबिद रजा खान साहब का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।इस प्रोग्राम की अध्यक्षता अफजल खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ने किया। और संचालन नगर अध्यक्ष इमरान खान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव करीम खान ने कहा आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की है उन्होंने किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा और कहा लोगों का विकास सिर्फ सपा कार्यकाल में ही संभव है।
वहीं जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अफजल खान ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा यह सरकार अमीरों की और पूंजीपतियों की सरकार है मौजूदा सरकार हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी ।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद और पप्पू ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का काम किया और अपना बूथ मजबूत करने पर रोशनी डाली और भाजपा की चालाकियों से बचने को कहा और आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मौलाना आबिद रजा खान साहब ने संविधान बचाने की अपील की ।और कहा यह सरकार न तो किसानों की है ।न तो छात्रों की है, और ना ही गरीबों की है। यह सरकार सिर्फ अपना पेट भरने का काम कर रही है ।मौजूदा सरकार पर पूर्व मंत्री ने वोट काटने का भी इल्जाम लगाया ।और कहा अगर 2022 में यह सरकार नहीं बदली तो संविधान को खतरा है ।साथ ही साथ मंत्री ने इस प्रोग्राम का आयोजन करने वाले अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष को धन्यवाद दिया । समाजवादी साथियों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर डॉक्टर निज़ाम , हाजी शुऐब उद्दीन , खुर्शीद आलम , रहम अली कादरी, मकबूल अंसारी, रामबक्स राजभर, दिलीप वर्मा,सिराज,सादिर अली,बिलाल,गुलाम नबी जिला पंचायत सदस्य, रुप नारायण प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, महबूब अहमद एडवोकेट, सलीम अंसारी, सन्नान खान,मुबीन खान, फ़ारूक़ खान, इस्माईल बैद्य, आबिद रज़ा,फहीम सभासद, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
144 total views