
गोरखपुर से महाराजगंज जा रही बस में चेकिंग के दौरान मंगलवार को 37 में से 16 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिसको लेकर परिवहन निगम ने बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि निगम की बस संख्या यूपी 53 एफटी 3219 मंगलवार को गोरखपुर से महाराजगंज जा रही थी।
इस बीच गोधवल में बस चेकिंग के दौरान 37 में से 16 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिले। प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि चेकिंग टीम ने 9424 रुपये का जुर्माना भी वसूला है।
More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी