
मारहरा कस्बा स्थित विश्व विख्यात खानकाहे बरकातिया में बदायूं के सज्जादा नशीन हजरत अतीफ मियां कादरी सज्जादा नशीन बनने के बाद पहली बार मारहरा तशरीफ लाये मारहरा वासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर कारी इरफान ने नात पढ़ी। वह जिनके दिल में सच्चा आले अहमद है।उसके बाद सैयद अहमद मियां ने भी एक नात पढ़ी। हुजूरे गौस का दरबार है दरबारे मारहरा और यूं ही फलता भूलता रहे दरबारे मारहरा पढ़ा।खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद नजीब हैदर नूरी ने भी बदायूं के सज्जादा नशीन का गुलपोशी करके स्वागत किया और बताया की आज अतीफ मियां सज्जादा बनने के बाद मारहरा पहली बार तशरीफ लाये हैं।और कहा की आज दिल में गम भी है और खुशी भी है गम इस बात का है। हजरत सालिम मियां इस दुनिया से चले गए। लेकिन अपने पीछे एक सच्चा जानशीन छोड़ गए हैं। और वह भी मारहरा से बहुत मोहब्बत करते हैं और बताया कि इनका रिश्ता मारहरा से जुड़ा है वो हुजूर अच्छे मियां से है और बहुत पुराना है। और सैयद नजीब हैदर नूरी ने बदायूं के सज्जादा नशीन हजरत अतीफ मियां को इजाजतो खिलाफत से भी नवाजा और उनके हक में दुआ भी की और कोरोना बीमारी खत्म होने के लिए दुआ भी की गई। इस मौके पर मौजूद लोगों में बदायूं से तशरीफ लाए आजजाम मियां, हाफिज कल्लू शरीफ ,हाफिज यासीन नाजिम हाफिज शहाबुद्दीन,कारी इरफान ,कारी रहमतुल्लाह, हाफिज मोअज्जम, हाफिज चांद ,हाफिज रिजवान, हाफिज वकील, असलम बरकाती, फरीद नूरी, जैनुलआबेदीन, अनवर बरकाती, शोएब नूरी, शाकिव नूरी ,नईम, गुलाम मोहम्मद ,मुस्ताक अहमद, आदि लोग
180 total views
2 thoughts on “बदायूं के सज्जादा नशीन पहली बार मारहरा आने पर पुरजोर स्वागत”