
अयोध्या। रामलला के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के लिए राममंदिर मॉडल के साथ कोटा से निकली भव्य रथयात्रा बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंची। रथयात्रा में शामिल भव्य रथ का निर्माण कोटा के संत कपिल वैष्णव ने किया है। उन्होंने मंदिर मॉडल भी बनाया, जिसका उद्घाटन ठीक उसी दिन किया जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। रथ पर आगे रामलला की मूर्ति और पीछे राममंदिर का मॉडल स्थापित कर अपने 50 भक्तों के साथ वे कोटा के रामगंज मंडी से विगत पांच जून को यात्रा लेकर निकले थे। यात्रा के अयोध्या पहुंचने पर लता चौक से राममंदिर तक भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में शामिल सभी भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। यात्रा में दीपक पराशर, दीपक जाजू, पंकज शर्मा, पंकज काला सहित अन्य शामिल रहे।-संवाद
More Stories
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा
मसकनवा: एसबीआई सिक्योरिटी गार्ड की रेलवे स्टेशन पर अचानक मौत, बुखार और सांस की तकलीफ से तोड़ा दम
नेपाल जेल ब्रेक: सोनौली बॉर्डर पर पकड़े गए चार भारतीय कैदी, दो संभल और एक बाराबंकी से