
नानौता देहात से प्रधान नीरज सिंह ने ली प्रधान पद की शपथ
सहारनपुर
नानौता देहात सीट से जीत का परचम लहरानी वाली नीरज सिंह पत्नी अनुराग राणा ने आज ग्राम जम्बूगढ़ के प्राथमिक विधालय में अपने समर्थको के साथ पहुची ओर ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार दुवारा पंचायत अधिकारी राशिद अहमद से वीडियो कोल के माध्यम से शपथ ली| शपथ समारोह में उपस्तिथ ग्रामीणों को सम्भोदित करते हुए प्रधान नीरज ने कहा जिसने हमें वोट दिया ओर जिसने नही दिया हम सभी का आभार व्यक्त करते है तथा हम पुरे मन से सभी का सम्मान करते है| नानौता देहात गाँव के सभी वर्ग के हितो का ध्यान रख कर काम किया जायेगा| हम सब का कर्तव्य बनता है की हम अपने गाँव में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे|जहां सफाई नही हो रही हो तो हमें तुरंत बताये सरकारी राशन की दूकान से सभी को राशन मिलना चाहिए जिसको न मिल रहा हो वो हमे बताये हम उस पर पूरा ध्यान देंगे| शपथ समरोह के दौरान बीजेपी नेता अनुराग राणा गोरव राणा शेर सिंह पंकज मनोज संजय दीपक विनोद अजय कुमार नरेश आदि मौजूद रहे
180 total views
2 thoughts on “नानौता देहात से प्रधान नीरज सिंह ने ली प्रधान पद की शपथ”