April 26, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स- गोरखपुर के ये प्लाजा आएंगे जद में- जानिए कितना लगेगा शुल्क

नए वित्तीय वर्ष में नेशनल हाई-वे पर चलने वाले वाहनों को अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने की योजना है।

जिले में तेनुआ और कालेसर टोल प्लाजा पर टैक्स अधिक लगेगा तो वाहन स्वामियों की जेब ढीली होगी। कार, बस/ ट्रक एवं सात चक्का वाहनों का टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है। अलग-अलग वाहनों पर 5 से 20 रुपये तक टोल टौक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है, लेकिन बार बार वाहनों को टैक्स देने पर वाहन स्वामियों को अखर जाएगा।

फास्टैग नहीं होने पर दोगुना टैक्स

एनएचएआई के नियम के अनुसार फास्टैग न होने पर दो गुना टोल टैक्स देना पड़ रहा है। पे-टीएम पर रोक लगाए जाने के बाद अन्य कंपनियों के माध्यम से फास्टैग की सुविधा दी जा रही है। फास्टैग नहीं होने पर बढ़े हुए टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना होगा।

अप्रैल में शुरू होगा एक और टोल प्लाजा
गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिटहा में टोल प्लाजा बनाया गया है। अप्रैल में ही वहां टोल टैक्स की वसूली शुरू हो सकती है, उसके बाद लखनऊ रूट की तरह वाराणसी -प्रयागराज जाने-आने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा।

प्रस्तावित टोल टैक्स (वर्तमान/ प्रस्तावित )

वाहन तेनुआ   कालेसर
कार,   95/100 रुपये,   50/50 रुपये
बस व ट्रक,   330/335 रुपये, 170/175 रुपये
सात चक्का वाहन 625/ 645 रुपये 320/ 330 रुपये

मैनेजर एनएचएआई आशीष सिंह सेंगर ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने की योजना है। टोल टैक्स बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति के आधार पर टैक्स निर्धारित किया जाएगा। गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा को एक माह में शुरू किया जा सकता है।

About The Author

error: Content is protected !!