कानपुर में अंतरराष्ट्रीय ग्रीनपार्क स्टेडियम इन दिनों बदहाली की स्थिति में है। कई साल से मेंटीनेंस न होने से स्टेडियम की कुर्सियां उखड़ने लगी हैं। स्टूडेंट गैलरी में उगे छोटे-छोटे पौधे और घास बयां कर रही है कि यहां सालों से कोई नहीं आया है। 35 करोड़ से बने न्यू प्लेयर पवेलियन में लाखों से मंगाए गए सोफे फटे पड़े हैं।
आवारा जानवर यहां घुसकर सोफों को फाड़ रहे हैं। बाथरूम की टोटियां खराब पड़ी हैं। पवेलियन के टिन शेड तक टूट चुके हैं। स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की हैं। यूपीसीए ने ग्रीनपार्क स्टेडियम को खेल विभाग से लीज पर लिया है। एक साल का सवा करोड़ रुपये किराया है।

More Stories
श्रद्धालुओं ने लगाई राप्ती नदी में लगाई आस्था की डुबकी, पूर्वजों को तर्पण भी किया
तेज रफ्तार इनोवा ने मारी टक्कर, दो साइकिल सवारों की मौत, चालक भी घायलहैलट में भर्ती
रोगियों को दिखाया निजी पैथोलॉजी का रास्ता, हैलट का डॉक्टर फंसाप्राचार्य ने वीडियो रिकॉर्डिंग कराई