पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ 3:30 बजे भोर में हुई। रिंग रोड पर स्थित एक छात्रावास के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान पुलिस पर इन्होंने फायर झोंक दिया, जिससे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पकड़ लिया गया। मौके से 315 बोर की पिस्तौल व कारतूस भी बरामद है।
घायल बदमाश का नाम किशन सरोज है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश बीते रविवार की भोर में बुजुर्ग महिला से हुई चेन छिनैती में लिप्त थे। दूसरे बदमाश का नाम विक्की जायसवाल है। जौनपुर निवासी विक्की के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर