January 20, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Gorakhpur News: गए थे खेत में रोपाई करने, खेत में गिर गई बिजली- दो की मौत; 11 झुलसे

गुलरिहा और एम्स क्षेत्र में रविवार को खेत में रोपाई करते समय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें 11 लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलरिहा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के खुटहन खास टोला सोनबरसा निवासी मुस्तरीम अली (45) अपनी पत्नी हफिजुन के साथ रविवार को दोपहर के समय खेत में धान की रोपाई करवा रहे थे।

उनके साथ गांव की मीना, दुर्गावती, नेहा व तीन बहनें नीलम, विंदू व रेनू खेत में मजदूरी कर रही थीं। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश में बिजली गिरने से अधेड़ पति-पत्नी समेत छह महिलाएं झुलस गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मुस्तरीम को मृत घोषित कर दिया।

जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार एम्स थाना क्षेत्र के सिसवा उर्फ चनकापुर के सिवान में रविवार को इसी गांव के सुरेश सिंह के खेत में गांव की लड़कियां रोपाई कर रही थीं। दोपहर करीब एक बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई और इसी दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर चार लड़कियां सबिदा खातून (20), नेहा (18), स्नेहा (16) और अनामिका (14) झुलस गई।

इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सबिदा खातून को मृत घोषित कर दिया।