December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Barabanki News: 300 गांवों में 40 घंटे बिजली गुल

सूरतगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक क्षेत्र सूरतगंज के 300 गांवों में शुक्रवार रात से गुल हुई बिजली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। करीब 40 घंटे बिजली गुल रही और आई तो आंखमिचौली करती रही। इससे करीब ढाई लाख की आबादी को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा तो मोबाइल चार्ज करने को भी लोग तरस गए। ग्रामीणों का आक्रोश देख अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए।

 

सूरतगंज उपकेंद्र से मोहम्मदपुर खाला, हेतमापुर, जिगनी, सूरतगंज व रानीगंज फीडर संचालित होते हैं। इनसे करीब 300 गांव में बिजली की आपूर्ति होती हैं। शुक्रवार की आधी रात बारिश और आंधी के कारण पांचों फीडर बंद हो गए। शनिवार की रात आक्रोशित हुए करीब 100 ग्रामीण उपकेंद्र पहुंच गए।

विरोध के बाद आपूर्ति शुरू हुई लेकिन मोहम्मदपुर खाला फीडर नहीं चल सका। रविवार की भोर बिजली फिर गुल हो गई तो पूने दिन नहीं आई। शाम को एक बार फिर आपूर्ति शुरू हुई। ग्रामीणों का कहना है चार से छह लाइनमैन के सहारे इतने गांवों की सप्लाई की जाती हैं। ऐसे में फाल्ट दुरुस्त करने में घंटों वक्त चला जाता हैं। इस दौरान अधिकारी फोन नही उठाते है।