October 13, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Ghazipur News: विधायक बनने के बाद लगातार चर्चा में रहे बेदी राम, कमीशन मांगने का लगा था आरोप

गाजीपुर। पेपर लीक मामले में वायरल हो रहे वीडियो के कारण सुर्खियों में आए जखनिया विधायक बेदी राम वर्ष 1993 में अवध विश्व विद्यालय से स्नातक किए हैं। उनके संबंध नौकरशाहों से लेकर कई नामचीन नेताओं और हस्तियों से भी हैं। डैमेज कंट्रोल में माहिर बेदी राम की गिनती अमीर विधायकों में होती है। उनकी ब्लाक प्रमुख पत्नी बदामा देवी भी कम धनवान नहीं है। कभी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके बेदी राम विधायक बनने के बाद लगातार चर्चा में बने रहे। यहां तक कि उन पर कमीशन मांगने तक का भी आरोप लग चुका है।

मार्च 2023 का भी एक वीडियो काफी चर्चा में तब आया था जब विधायक बनने के बाद बेदी राम की एक ठेकेदार से ठन गई थी। वीडियो में वो लोक निर्माण विभाग की एक सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां पैर से ही गिट्टियां उखाड़ कर सड़क को दिखा रहे थे। इसके कुछ माह पहले भी सड़क को लेकर ही ठेकेदार से विवाद हुआ था। विधायक पर सड़क निर्माण में कमीशन मांगने का आरोप लगा था। संबंधित ठेकेदार ने डीएम और एसपी को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। ठेकेदार का उस समय आरोप था कि विधायक बेदी राम द्वारा पूर्व में भी कई सड़कों के निर्माण में कमीशन लिया गया है, जो करीब 10 लाख के आसपास है। जब उन्होंने कमीशन देने से इनकार कर दिया, तब विधायक द्वारा रात में सड़क पर डीजल गिरवाया गया, जिससे वह खराब हो जाए और उनकी बदनामी हो। हालांकि ठेकेदार के आरोपों पर विधायक बेदी राम ने प्रेस काफ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने किसी तरह का कमीशन नहीं मांगा है और आरोप सिद्ध होने पर वो राजनीति छोड़ देंगे। फिर, यह मामला जैसे-तैसे खत्म हो गया था

About The Author

error: Content is protected !!