गाजीपुर। पेपर लीक मामले में वायरल हो रहे वीडियो के कारण सुर्खियों में आए जखनिया विधायक बेदी राम वर्ष 1993 में अवध विश्व विद्यालय से स्नातक किए हैं। उनके संबंध नौकरशाहों से लेकर कई नामचीन नेताओं और हस्तियों से भी हैं। डैमेज कंट्रोल में माहिर बेदी राम की गिनती अमीर विधायकों में होती है। उनकी ब्लाक प्रमुख पत्नी बदामा देवी भी कम धनवान नहीं है। कभी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके बेदी राम विधायक बनने के बाद लगातार चर्चा में बने रहे। यहां तक कि उन पर कमीशन मांगने तक का भी आरोप लग चुका है।
मार्च 2023 का भी एक वीडियो काफी चर्चा में तब आया था जब विधायक बनने के बाद बेदी राम की एक ठेकेदार से ठन गई थी। वीडियो में वो लोक निर्माण विभाग की एक सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां पैर से ही गिट्टियां उखाड़ कर सड़क को दिखा रहे थे। इसके कुछ माह पहले भी सड़क को लेकर ही ठेकेदार से विवाद हुआ था। विधायक पर सड़क निर्माण में कमीशन मांगने का आरोप लगा था। संबंधित ठेकेदार ने डीएम और एसपी को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। ठेकेदार का उस समय आरोप था कि विधायक बेदी राम द्वारा पूर्व में भी कई सड़कों के निर्माण में कमीशन लिया गया है, जो करीब 10 लाख के आसपास है। जब उन्होंने कमीशन देने से इनकार कर दिया, तब विधायक द्वारा रात में सड़क पर डीजल गिरवाया गया, जिससे वह खराब हो जाए और उनकी बदनामी हो। हालांकि ठेकेदार के आरोपों पर विधायक बेदी राम ने प्रेस काफ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने किसी तरह का कमीशन नहीं मांगा है और आरोप सिद्ध होने पर वो राजनीति छोड़ देंगे। फिर, यह मामला जैसे-तैसे खत्म हो गया था
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज