
डीएम एस. राजलिंगम ने सोमवार को कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर का औचक निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह को नोटिस जारी कर दिया। कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में मौजूद रहे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान नामांकन 333 था, जिसमे 119 छात्र उपस्थित थे। डीएम ने मिडडे मिल के संबंध में कहा कि गुणवत्ता नहीं बिगड़नी चाहिए। उन्होंने नियमित सफाई के कराने के निर्देश दिए। कहा कि दोबारा गंदगी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था को नोटिेस
डीएम एस राजलिंगम ने सोमवार को गांव ढकवा की बाढ़ सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे 350 मीटर लंबाई में जियो टेक्सटाइल ट्यूब कटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां धीरे कार्य होने पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को नोटिस देने के निर्देश दिए। डीएम ने गांव प्रधान को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी