December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Aligarh News: मजदूरी मांगने पर पीटा, जांच

गांव नहल निवासी देवराज प्रजापति ने बताया कि डुकरिया वाली प्याऊ के निकट एक ईंट भट्ठे पर वह मजदूरी कर रहे थे। 30 जून को ईंट भट्ठा बंद होने पर मजदूरी मिलने की बात कही गई। 26 जून को बारिश होने पर ईंट भराई का काम बंद हो गया। इसके बाद हिसाब ईंट भट्ठा मालिक ने गलत हिसाब लिखाकर मजदूरी देने से मना कर दिया। जब उन्होंने रुपये देने पर जोर दिया तो बंधक बनाकर उन्हें पीटा गया। उनकी शिकायत पर उप श्रमायुक्त सियाराम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद को तत्काल एसडीएम से संपर्क कर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं ईंट भट्ठा संचालक का कहना है कि देवराज झूठ बोल रहा है। उस पर उनके ही रुपये निकल रहे हैं।