झांसी। बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में जुटी मलेरिया विभाग की टीम को दो स्थानों पर लार्वा मिला। बुधवार को टीम ने लार्वा मिलने पर दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस थमा दिया है।
मलेरिया विभाग ने एक जुलाई से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चेकिंग और जागरूकता अभियान चला रखा है। बुधवार को टीम ने तालपुरा के घर और प्रतिष्ठानों में चेकिंग की। मछली मार्केट की एक दुकान में भरे पानी के अंदर लार्वा मिला। वहीं, बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान में टायर के अंदर भरे पानी में भी लार्वा मिला। टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों को धारा 188 का नोटिस थमाकर भविष्य में पानी भरकर न रखने की हिदायत दी। मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि शहर और देहात क्षेत्र में लगातार चेकिंग कराई जा रही है। बुधवार को दो स्थानों पर लार्वा मिला, जिस पर नोटिस दिया है। ब्यूरो

More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि