
झांसी। बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में जुटी मलेरिया विभाग की टीम को दो स्थानों पर लार्वा मिला। बुधवार को टीम ने लार्वा मिलने पर दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस थमा दिया है।
मलेरिया विभाग ने एक जुलाई से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चेकिंग और जागरूकता अभियान चला रखा है। बुधवार को टीम ने तालपुरा के घर और प्रतिष्ठानों में चेकिंग की। मछली मार्केट की एक दुकान में भरे पानी के अंदर लार्वा मिला। वहीं, बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान में टायर के अंदर भरे पानी में भी लार्वा मिला। टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों को धारा 188 का नोटिस थमाकर भविष्य में पानी भरकर न रखने की हिदायत दी। मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि शहर और देहात क्षेत्र में लगातार चेकिंग कराई जा रही है। बुधवार को दो स्थानों पर लार्वा मिला, जिस पर नोटिस दिया है। ब्यूरो
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी