
कानपुर में नौबस्ता बाईपास चौराहे पर उस्मानपुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े सुबह साढ़े आठ बजे अवैध स्टैंड संचालक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 12 घंटे के अंदर रात आठ बजे पुलिस ने हत्यारोपी वैन चालक को दबोच लिया। गुरुवार को गाड़ी का नंबर लगाने व सवारियां बैठाने को लेकर स्टैंड संचालक और वैन चालक के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी।
यही रंजिश हत्या की वजह बनी। हनुमंत विहार के ताजनगर निवासी हरिकरन सिंह (58) के परिवार में पत्नी रेनू सिंह, इकलौता बेटा अमित कुमार सिंह और दो बेटियां है। एक बेटी और बेटे की शादी हो गई है। घर में बेटा अमित, बहू रेशू सिंह, पत्नी रेनू सिंह और छोटी बेटी मोना रहती है। अमित हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं और बहू रेशू भी शहर के बिधनू ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल में पढ़ाती हैं।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर