
प्रधान के आवास पर ग्रामीणों के लगा टीक
लहरपुर सीतापुर
क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्षननगर के ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला के आवास पर, कोरोना की तीसरी लहर को संज्ञान में लेते हुए अंकुश लगाने के उद्देश्य से, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजन किया गया,सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्षननगर में ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला के द्वारा ग्राम वासियों कै कोरोना टीकाकरण के लिये जागरूक किया गया, इस मौके पर शिविर में फरीन बानो,एनम डेनिका कुमारी, विकास मॉनिटर, आशा रेनू पांडे, सहयोगी मटरू लाल,सोनू कुमार, के द्वारा लगभग 250 लोगों को कोरोना टीकाकरण किया गया । इस मौके पर सोनू शुक्ल ,अतुल शुक्ला,अमित कुमार, विनीत कुमार, दिनेश, हारुन खान, गीता ,सुनीता, अंबिका, पूजा, जुगराफिया, रजिया, कुंती, विनोदिनी, विनोद कुमार, सन्नू, पूजा देवी सहित भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
9 total views