
महिलाओं को किया गया जागरू
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली पुलिस द्वारा आज महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत, क्षेत्र के ग्राम बिलरिया, रावलअदेसर, नगर के गुरखेत बाजार और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महिला आरक्षी सुषमा शर्मा, आकांक्षा सिंह, सोनू कुमारी, संगीता दूबे ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर सुरक्षा के उपाय बताएं, उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अधिकारों की जानकारी न होने के कारण अधिकतर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं घटित होती हैं, इसलिए उन्हें कानूनी अधिकारों का पता होना जरूरी है, प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं और उनकी सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिसकी जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई, महिला आरक्षियों ने कहा कि अब डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, कोई भी परेशानी आती है तुरंत महिला हेल्पलाइन पर या थाने पर फोन करें, आपकी शिकायत का तुरंत निस्तारण किया जाएगा, इस मौके पर महिला आरक्षियों ने बालिकाओं को सुरक्षा के गुर सिखाए और कहा कोई भी स्थित आये हौसला नहीं खोना चाहिए, अगर कोई खतरा दिखे तो पुलिस को फोन करें पुलिस आप की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।
18 total views