
सबका प्रयास लाया रंग, बुधवार से सड़क निर्माण शुर
रायबरेली
अमृत योजना से अधूरे काम अब तेजी से पूरे होंगे। सबका साथ मिलने और आंदोलन की चेतावनी के बाद आखिरकार जल निगम के अफसरों की नींद टूट गई। बुधवार से परशदेपुर मुख्य मार्ग पर कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया गया। सभासद प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंत्री ने आज जल निगम एक्सईएन सनी सिंह से मुलाकत की। साथ ही नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि यदि काम शुरू नहीं हुआ तो 19 सितम्बर से धरना दिया जाएगा। इस पर एक्सईएन ने बुधवार से काम शुरू कराने का भरोसा दिया। कहा कि जल्द ही नागरिकों की समस्याएं दूर हो जाएगी। सभासद संजय सिंह ने कहा कि मुहल्लेवासियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। अनिल सिंह, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, विष्णु मौर्या, अंकुर श्रीवास्तव आदि ने खुशी जताई। कहा कि सभासद के प्रयास से मुहल्ले में तेजी से कार्य हो रहा है। आने वाले समय में सीवर और पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी
21 total views