महराजगंज। थाना क्षेत्र के विझवट गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार को दो सगे भाइयों में आम तोड़ने को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे निकल आए।
मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
बस्ती निवासी रामचन्द्र, राहुल, विनोद व सजीवन सगे भाई हैं। सभी का परिवार अलग रहता है
। शुक्रवार दोपहर बड़े भाई सजीवन के आम के पेड़ पर रामचंद्र का पुत्र अर्जुन चढ़ गया। इसी बीच भाइयों में विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया
। मारपीट में घायल राहुल गौतम का सिर फट गया जबकि विनोद रामचंद्र व रामचंद्र के पुत्र अर्जुन को गंभीर चोटें आई।
राहुल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे ने बताया की मेडिकल परीक्षण के बाद तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर