
महराजगंज। थाना क्षेत्र के विझवट गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार को दो सगे भाइयों में आम तोड़ने को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे निकल आए।
मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
बस्ती निवासी रामचन्द्र, राहुल, विनोद व सजीवन सगे भाई हैं। सभी का परिवार अलग रहता है
। शुक्रवार दोपहर बड़े भाई सजीवन के आम के पेड़ पर रामचंद्र का पुत्र अर्जुन चढ़ गया। इसी बीच भाइयों में विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया
। मारपीट में घायल राहुल गौतम का सिर फट गया जबकि विनोद रामचंद्र व रामचंद्र के पुत्र अर्जुन को गंभीर चोटें आई।
राहुल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे ने बताया की मेडिकल परीक्षण के बाद तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं