
जफराबाद। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मारपीट की घटनाओं में दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी का चालान कर दिया गया। कजगांव के सादात मसौडा वार्ड में गोरख नाथ तथा सुशीला देवी के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। नवाबाद जंगल गांव में रामजी निषाद व शिवकुमार के बीच विवादित जमीन पर मड़हा रखने को लेकर मारपीट हुई। दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के महरुपुर गांव रमेश चौहान तथा सुनीता देवी के बीच खेत के मेड काटने के विवाद को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। गद्दोपुर गांव में अमित यादव व सुखराम यादव के बीच जमीन में जुताई को लेकर मारपीट हुई। जमैथा में हर्षद व रितिक के बीच मारपीट हुई। थानाप्रभारी जेपी यादव ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
More Stories
युवक ने तमंचे के साथ स्टेज पर लगाए ठुमके, जयमाला के दौरान नशे में लहराया भी, गिरफ्तार
एक साथ मां-बेटे के शव उठे तो छलक आंसू,मां के हाथों मारे गए मासूम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पति ने कर ली खुदकुशी-घर के सामने ही पेड़ से झूलता मिला शव,बच्चों संग मायके गई थी पत्नी