
जफराबाद। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मारपीट की घटनाओं में दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी का चालान कर दिया गया। कजगांव के सादात मसौडा वार्ड में गोरख नाथ तथा सुशीला देवी के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। नवाबाद जंगल गांव में रामजी निषाद व शिवकुमार के बीच विवादित जमीन पर मड़हा रखने को लेकर मारपीट हुई। दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के महरुपुर गांव रमेश चौहान तथा सुनीता देवी के बीच खेत के मेड काटने के विवाद को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। गद्दोपुर गांव में अमित यादव व सुखराम यादव के बीच जमीन में जुताई को लेकर मारपीट हुई। जमैथा में हर्षद व रितिक के बीच मारपीट हुई। थानाप्रभारी जेपी यादव ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश