जफराबाद। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मारपीट की घटनाओं में दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी का चालान कर दिया गया। कजगांव के सादात मसौडा वार्ड में गोरख नाथ तथा सुशीला देवी के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। नवाबाद जंगल गांव में रामजी निषाद व शिवकुमार के बीच विवादित जमीन पर मड़हा रखने को लेकर मारपीट हुई। दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के महरुपुर गांव रमेश चौहान तथा सुनीता देवी के बीच खेत के मेड काटने के विवाद को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। गद्दोपुर गांव में अमित यादव व सुखराम यादव के बीच जमीन में जुताई को लेकर मारपीट हुई। जमैथा में हर्षद व रितिक के बीच मारपीट हुई। थानाप्रभारी जेपी यादव ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर