
जरवा (बलरामपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जीवडीह चौराहे के पास आमने-सामने कार की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। जरवा से तुलसीपुर की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से बृजेश, राज गुप्ता, सौरभ व विनय निवासी शीतलापुर की तुलसीपुर से जरवा की ओर जा रही ब्रेज़ा कार में सवार अमित कुमार, चंचल, सर्वेश, पंकज और कप्तान की आमने-सामने भिडंत हो गई। घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। अधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। (संवाद)
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह