बारिश से चना, सरसों, मटर की फसल को नुकसानभारी बारिश से पसरा सन्नाटा, कई रूटों पर आवागमन बाधित
बलरामपुर। बृहस्पतिवार की रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश का क्रम शुक्रवार को भी अनवरत जारी रहा। बारिश की झड़ी लगने से कर्मचारी सुबह समय से दफ्तर नहीं पहुंच सके। कई प्रमुख सड़क मार्गों पर जलभराव होने के चलते रूट बंद रहे। वहीं बसें भी देर से रवाना हुईं। लगातार बारिश से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। जलभराव होने से कई प्रतिष्ठानों पर ताले लगे रहे। शुक्रवार की शाम चार बजे तक जिले में 200 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई।
भारी बारिश से शुक्रवार को कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद कर दिए गए। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय में बारिश के चलते अवकाश घोषित कर दिया गया। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत पार्ट टाइम शिक्षकों को भी अवकाश प्रदान किया गया। निरंतर हो रही बारिश से चना, सरसों, मटर फसल की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 200 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। जिले में अभी कोई भी गांव बाढ़ की चपेट में नहीं आया है।
More Stories
नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
साप्ताहिक बाजार में युवक पर हमला कर नकदी छीनी, पुलिस हिरासत में आरोपी
जानिए जीत को लेकर क्या कहा? प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर बृजभूषण बोले- देर हो चुकी अब कोई हलचल नहीं, जानिए जीत को लेकर क्या कहा?