भारतीय जनता पार्टी ने सात एमएलसी प्रत्याशियों से कई समाज को साधने का काम किया है। भूमिहार, क्षत्रिय, वैश्य, गुर्जर, ब्राह्मण और जाट समाज से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। ऐसे में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा अब पिछली बार की तरह वैश्य समाज से ही प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सहारनपुर से पार्टी ब्राह्मण समाज या क्षत्रिय समाज के प्रत्याशी दांव लगा सकती है। गाजियाबाद से क्षत्रिय समाज से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 में से आठ सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट रालोद के खाते में जा चुकी है। भाजपा को अब मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी घोषित करने हैं। सहारनपुर और मुरादाबाद हारी हुई सीटें हैं। ऐसे में वहां पर कई-कई दावेदार हैं। मेरठ से तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह के नाम पहली सूची में जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं, इन दोनों सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर