
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर में हत्या के मामले में एक आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी। प्रॉपर्टी डीलर ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एक नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित शोभापुर गांव निवासी विनय उर्फ बबलू पुत्र श्याम सिंह ने तहरीर में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। शनिवार सुबह वह गांव में ही हाईवे पर ऑफिस में बैठा था। तभी गांव का ही विजय चार साथियों के साथ पिस्टल लेकर ऑफिस में घुस गया और 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर 24 घंटे में हत्या करने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी चले गए।
More Stories
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा