
मनकापुर गोंडा
जय गुरुदेव संस्था के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अब नहीं रहे यह खबर सुनकर
जय गुरुदेव संस्था के सदस्यों और उनके अनुयायियों में शोक की लहर है जय गुरुदेव संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष, संस्था के स्थानीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण पद पर थे,जो संगठन के कार्यों को ब्लॉक स्तर पर संचालित करते थे वो जबसे इस संस्थान में आए उन्होंने वस्त्रों में टाट का वस्त्र धारण किया साथ ही साथ हमेशा लोगों को सदा शाकाहारी बनने का ज्ञान दिया
उनका एक ही नारा था हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई शाकाहारी हो जाओ भाई
उन्होंने 1980 में बाबा जय गुरु देव के द्वारा स्थापित की गई दूरदर्शी पार्टी से विधायक के पद के प्रत्याशी भी रहे इस प्रकार उनका संबंध कुछ दिन राजनीति में भी रहा उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे काफी दिनों से बीमारी की अवस्था में चल रहे लेकिन सोमवार को उनका निधन हो गया और मंगलवार को उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया जिसमें जय गुरु देव संस्था के लोग पत्रकार व राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल रहे
More Stories
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान