October 10, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोंडा में यूरिया खाद की किल्लत, किसानों की लंबी कतारें, भारतीय किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

गोंडा, 14 अगस्त 2025

जिले में यूरिया खाद की भारी कमी के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को तेज बारिश के बीच भी साधन सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। माधवगंज, धानेपुर, रेतवागाढ़ा, और गौरा चौकी जैसे खाद वितरण केंद्रों पर सुबह तड़के से ही पुरुष और महिला किसान कतारों में खड़े दिखे। कई किसानों ने बताया कि वे रात ढाई बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लाइन में लगे रहे, लेकिन खाद नहीं मिल सका।

माधवगंज साधन सहकारी समिति पर बूढ़ी बगिया ग्राम पंचायत की सुमित्रा देवी ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से लाइन में थीं, लेकिन दस बजे तक खाद नहीं मिला। रानीजोत की करोड़पती और दशरथी देवी भी सुबह सात बजे से कतार में थीं। समिति के सचिव दिवाकर तिवारी ने आश्वासन दिया कि सभी किसानों को खाद वितरित किया जाएगा। वहीं, धानेपुर और रेतवागाढ़ा में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरा चौकी के सहकारी गन्ना विकास समिति के गोदाम पर भी भीड़ उमड़ी। माया शर्मा ने शिकायत की कि वह पांच दिन से यूरिया के लिए दौड़ रही हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा।

कई किसानों ने बताया कि खाद वितरण में देरी की वजह पीओएस मशीन खराब होना और आधार कार्ड जमा करने की शर्त रही। गौरा चौकी के गोदाम प्रभारी अमरजीत वर्मा ने बताया कि 322 बोरी यूरिया उपलब्ध है, लेकिन पहले उन किसानों को वितरित किया जाएगा जिनके आधार कार्ड पहले से जमा हैं।

इस बीच, भारतीय किसान यूनियन ने खाद की किल्लत को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि मनकापुर के उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने भोपतपुर में किसानों से मुलाकात कर 15 अगस्त तक सभी समितियों पर यूरिया उपलब्ध कराने का वादा किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ, तो 16 अगस्त को मसकनवा चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गिरजेश वर्मा, दिलीप यादव, दिनेश यादव, राजेश चौधरी, इम्तियाज, और सहदेव चौधरी मौजूद रहे।

किसानों की यह परेशानी जिले में खाद वितरण व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है। बारिश और प्रशासनिक लापरवाही ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।